करीला के जंगलों में मिला नरकंकाल: देर शाम हुई शिनाख्त, पत्नी को लेने आया था मृतक : NN81

Notification

×

Iklan

करीला के जंगलों में मिला नरकंकाल: देर शाम हुई शिनाख्त, पत्नी को लेने आया था मृतक : NN81

08/06/2024 | June 08, 2024 Last Updated 2024-06-08T13:38:46Z
    Share on

 लोकेशन अशोकनगर 


करीला के जंगलों में मिला नरकंकाल: देर शाम हुई शिनाख्त, पत्नी को लेने आया था मृतक



जिले के बहादुरपुर क्षेत्र के करीला क्षेत्र के जंगलों में शुक्रवार को एक नर कंकाल बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त देर शाम तक हो सकी। बताया गया है कि मृतक करीब एक सप्ताह से गायब था। 


दरअसल, फुटेरा गांव के चौकीदार ने शुक्रवार दोपहर में बहादुरपुर पुलिस को सूचना दी कि गांव के लालू यादव के खेत के पास एक नरकंकाल पड़ा हुआ है। कंकाल के कमर से नीचे के हिस्से में लोवर अटका हुआ था। पास में एक टी शर्ट पड़ी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लिया और बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया।


वहीं आसपास के थानों में मृतक के आसपास मिले सामान के फोटो को शिनाख्ती के लिए भेज दिया। पुलिस कंकाल को लावारिस मानकर दफनाने की तैयारी में थी कि विदिशा जिले के दीपना खेड़ा थानांतर्गत कुछ लोगों ने शव की शिनाख्त राजा पुत्र नथा बंजारा उम्र 25 वर्ष निवासी गरेंठा के सांजर मजरा के रूप में की। शिनाख्त होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। उसकी ससुराल करीला के निकट गढ़ पहरा गांव में थी। करीब एक सप्ताह पहले वह अपनी पत्नी को लेने के लिए घर से निकला था लेकिन न ही ससुराल पहुंचा और न ही घर वापिस लौटा। परिजनों ने बताया कि वह उसकी खोज बीन कर रहे थे, हालांकि इस संबंध में उन्होंने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी।


News 81 nation 

पूरन कुशवाह रिपोर्ट