हर घर जल योजना सम्बंधी प्राप्त शिकायतों पर जांच करने के दिये गए निर्देश : NN81

Notification

×

Iklan

हर घर जल योजना सम्बंधी प्राप्त शिकायतों पर जांच करने के दिये गए निर्देश : NN81

20/06/2024 | June 20, 2024 Last Updated 2024-06-20T05:39:32Z
    Share on

 लोकेशन----: बरेली


संबाददाता--: प्रमोद शर्मा 


 *हर घर जल योजना सम्बंधी प्राप्त शिकायतों पर जांच करने के दिये गए निर्देश*



बरेली।। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज  विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनकर उनके वास्तविक एवं ससमय निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम विगत किसान दिवसों में आने वाली शिकायतों पर हुए निस्तारण के बारे में समीक्षा कर जनपद में हर घर जल योजना के अन्तर्गत जल निगम के द्वारा बनायी गयी टंकियों द्वारा पानी की सप्लाई ना मिलने व सड़कों की दुरुस्तीकरण का कार्य नहीं कराये जाने की शिकायत की गयी,जिससे ग्रामीण जनों ने जिलाधिकारी से मुख्य विकास अधिकारी को मामले की दिखवाने तथा कार्यदायी संस्था  द्वारा जिन गांवों में कार्य पूरा हो गया है उसकी सूची को किसान भाइयों को उपलब्ध कराते हुए वास्तविकता को परखने के निर्देश दिए। बैठक में कहा गया कि  यदि सूची में दिए गए कार्य नहीं हुए है तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) दिनेश, उप निदेशक कृषि, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग, जनपद के प्रगतिशील कृषक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।