विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने जल संवर्धन के कार्यों को लेकर बैठक ली और पौध रोपण किया
------
“जल गंगा संवर्धन अभियान” एवं “हरा-भरा मोहन बड़ोदिया अभियान” के अंतर्गत शाजापुर विधायक श्री अरूण भीमावद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया के द्वारा आज मोहन बड़ोदिया क्षेत्र में लगने वाली समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और स्वच्छाग्रही सहित खंड स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की।
बैठक में विधायक श्री भीमावद द्वारा जल संरक्षण संवर्धन वृक्षारोपण और स्वच्छता से संबंधित जुड़े कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई और अभियान को सफल बनाने की सभी से अपील भी की गई। इस दौरान मुख्य रूप से सरपंचों के अनुभव और कार्य योजना भी साझा किए गए। सभी ने जनसहयोग के माध्यम से जल संवर्धन के कार्यों को करने की शपथ ली। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के सीईओ श्री अमृत राज सिसोदिया एवं तहसीलदार श्री सुनील पाटिल भी उपस्थित थे।
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़