विदिशा लोकेशन लटेरी
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
लटेरी नगर से 5 किलोमीटर दूर आनंदपुर क्षेत्र सडाबता गांव में श्याम अचानक तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरी जिसे एक 16 भारतीय युवक की मौत हो गई जिसका नाम शिवजीत कलावत है जिसका मृत शरीर आम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला शिवजीत को लटेरी अस्पताल ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया गया और उसकी लाश परिवार को सोपी पुलिस ने मर्म कायम कर लिया है