प्रांतीय आयोजन में सेन समाज के पदाधिकारियों की घोषणा, बड़ी संख्या में पहुंचे थे समाजजन
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
गुना
सर्व सेन समाज संगठन मप्र जिला विदिशा तहसील लटेरी के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न जिले से सेन समाज के स्वजातीय बंधु सम्मलित हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ वैशाली नगर से भाजपा से विधायक रिंकेश सेन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरेलाल सेन टीकमगढ़ ने की। इस मौके पर ओम कालेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष वर्मा, गुजराती सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान जी, संजय सेन जबलपुर एवं सर्वसेन समाज संगठन मध्य प्रदेश रजिस्टर्ड के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोरेलाल सेन ने सर्वसेन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाशसेन न्यूलुक गुना नियुक्त किये गये एवं समाज के हितों को ध्यान में रख कर समाज उत्थान एवं संगठन को मजबूत करने पूर्ण निष्ठा से एवं निःस्वार्थ भाव से कार्य करें यह उम्मीद जताई।सर्व सेन समाज संगठन लटेरी और सिरोंज की जितनी प्रशांसा की जाये कम है बहुत शानदार कार्यक्रम दिया उसके लिए बहुत बहुत आभार
नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सेन न्यू लुक गुना को बधाई दी सर्व सेन समाज ज़िला गुना की ईकाई भी उपस्थित रही प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सेन न्यू लुक जिला अध्यक्ष देवेंद्र सेन पिपरोदा प्रवीण सेन बरखेड़ा मुकेश सेन मनोज टिटोर मोनू सेन युवा अध्यक्ष अंकित सेन रामदयाल सेन डॉ राहुल सेन गोपाल सेन झागर मीडिया प्रभारी सुनील सेन बालाजी गोलू सेन मीडिया प्रभारी ग्रामीण आदि गुना सर्व सेन समाज उपस्थित रही