आखिर कब लगेगा अपराध पर अंकुश
अभिषेक अग्रवाल जिला संवाददाता न्यूज़ नेशन 81
उमरिया जिले में नसे का कारोबार हो या चोरी या कोई अन्य अपराध आखिर उसपे कब अंकुश लगेगा और जनता चैन की सास ले पाएंगे ।
उमरिया जिले के नरोजाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस समय चोरों के हौसले बुलंद हैं उनके 3 महीने मैं कई चोरियों को अंजाम दे चुके हैं ।
इस समय उमरिया जिले के आसपास गांव का हाल यह है की वहा के लोग न हो रात मे चैन से सो पा रहे है और और न ही दिन मे दूर काम या रिश्तेदारी मे जा पा रहे है ।
हर वक्त उन्हें यह डर लगा रहता हैं की कब कही चोर उनके घर पर चोरी न कर ले ।
उमरिया जिले की पुलिस अधीक्षक महोदया ने नरोजाबाद थाना प्रभारी बदलकर श्री राजेश चंद्र मिश्रा को थाना प्रभारी बनाया है राजेश चंद्र मिश्रा एक तेज तराट एवम सरल हृदय के व्यक्तित्व में से है, अब देखना यह होगा कि नरोजाबाद थाना क्षेत्र जहां आए दिन अपराध होते रहते हैं क्या उस पर पूर्णतया अंकुश लग पाएगा और अपराधी जेल के सलाखों के पीछे जा पाएंगे जिससे कि आम जनता राहत की सांस ले सकें।