गंजबासौदा
6 5 24
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
हैडिंग अमानक पॉलिथीन पर प्रतिबंधित कार्यवाही
गंजबासौदा शासन के निर्देश अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जयंत वर्मा के निर्देश पर अमानक स्तर की पॉलिथीन एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर जब्ती कर कार्रवाई की गई शासन के निर्देश अनुसार प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक ,75 माइक्रोन से कम साइज के कैरी बैग प्रतिबंधित है जिसके लिए नगर पालिका की टीम जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जयंत वर्मा ,स्वच्छता अधिकारी जावेद खान , श्री वरुणेंद्र चौबे सहायक राजस्व निरीक्षक चिराग ,राजा चावारिया धर्मेंद्र, आदि की मौजूदगी में टीम के द्वारा अमानक पॉलिथीन पर नगर बासौदा में कार्यवाही की गई जिसमें गुप्ता दोना पत्तल दिनेश गुप्ता सावरकर चौक, मां अन्नपूर्णा पत्तल वाला राज नारायण नेमा सावरकर चौक, सरगम डिस्पोजल हनुमान चौक, अमित समैया गांधी चौक के पास, पवन ट्रेडर्स तिरंगा चौक,प्रदीप सेन वार्ड नंबर 17, सोनू साहू वार्ड नंबर वार्ड नंबर से लड्ढा एजेंसी, श्री देव श्री ट्रेडर्स दीपक जैन बरेठ रोड आदि स्थानो पर अमानक स्तर की पॉलिथीन को जप्त कर उसको समाप्त किया गया मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जयंत वर्मा ने बताया नागरिकों को हिदायत दी गई कि वह पॉलिथीन का उपयोग न करे
पॉलीथिन पर्यावरण को प्रदूषित करती है उक्त पॉलिथीन को मवेशी खा लेते हैं जिससे गाय मवेशी मृत हो जाते हैं साथ ही पॉलिथीन नाली और नाले में जमा हो जाते हैं जिससे सफाई कार्य बाधित होता है उक्त पॉलिथीन पर कार्यवाही नियमानुसार स्वच्छता अधिकारी जावेद खान ने बताया कि नियम अनुसार कार्रवाई जारी रहेगी