**अतुल प्रधान बने विप्र सेना डग विधानसभा अध्यक्ष**
रिपोर्ट राहुल शर्मा
डग:- विप्र सेना राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवाड़ी व विप्र सेना जिलाध्यक्ष झालावाड़ सत्यनारायण शर्मा की अनुशंसा पर विप्र सेना डग विधानसभा अध्यक्ष पद पर अतुल प्रधान को नियुक्त किया गया। आशा ही नही पूर्ण विश्वास है आप क्षेत्र में संगठन को नई दिशा और समाज को उन्नति प्रदान करोगे जिसमें ईश्वर शर्मा ,टीकम शर्मा,नंदकिशोर शर्मा,अर्पित गौतम,यश श्रृंगी आदि विप्र बंधु उपस्थित रहे ।