जल संवर्धन अभियान के तहत हुई पत्रकारों से वार्ता : NN81

Notification

×

Iklan

जल संवर्धन अभियान के तहत हुई पत्रकारों से वार्ता : NN81

08/06/2024 | June 08, 2024 Last Updated 2024-06-08T13:25:00Z
    Share on

 सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


जल संवर्धन अभियान के तहत हुई पत्रकारों से वार्ता 



नैनपुर - आज नगर पालिका हाल में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा नमामि गंगे आभियान(जल गंगा संवर्धन अभियान) के तहत जो की 5 जून 2024से 16 जून तक आयोजित किया जाना है उसी को लेकर पत्रकारों के साथ बैठक कर नगर में किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई ।जिसमे मुख्य रूप से नगर की  चकोर नदी का गहरी कारण , तटों की सफाई कर पानी रोकने के लिए चर्चा कर उसमे कार्य करने की रणनीति बनाई गई।जिसमे नगर के गण मान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों,पार्षदों और कर्मचारी वर्ग के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने पर चर्चा  की गई ।साथ ही पौधे लगाने और उसकी देख भाल के लिए लोगों को प्रेरित कर उनकी स्वयं देख भाल करने के लिए प्रोत्साहित करने पर भी विचार किया गया।इसके अलावा कुछ सुझाव भी पत्रकार बंधुओ के द्वारा दिए गए साथ ही नगर की समस्या से अवगत कराया गया

जैसे 

 चकोर नदी में गहरीकरण के साथ-साथ सफाई कार्य जनसहयोग एवं एनजीओ के माध्यम से निरंकारी मंडल एवं रोटरी क्लब तथा पत्रकार संघ के माध्यम से।

नगर के प्रत्येक रहवासी अपने घर पर कम से कम एक पौधा वृक्षारोपण हेतु अपील सूचना टिपर वाहन के माध्यम से मुनादी।

  थांवर नदी एनीकट बांध में नहाने धोने प्रतिबंध करने के लिये सूचना पटल लगाया जाना।

थांवर कॉलोनी मुख्य मार्ग, मार्ग पर जलभराव के निराकरण हेतु नाली स्थल पर किये गये अतिक्रमण का निराकरण।

 नदी में गंदा पानी की उचित व्यवस्था हेतु ।

नगर के विभिन्न विद्युत पोल में लगे सर्विस तार झूलने की समस्या का निराकरण के एमपीईबी को सूचना दी जावे।

 नल कनेक्शन में टोटी न लगने से पानी का अपव्यय को रोकने हेतु उपभोक्ताओं को लाइनमैन के माध्यम से टोटी लगाये जाने हेतु जागरूक करना।

पेयजल वितरण का समय निश्चित किये जाने बाबत्।

लोकनिर्माण विश्राम गृह स्थल पर सूखा वृक्ष काटने हेतु एसडीओ को पत्र लिखा जावे।

बस स्टैण्ड पर दुकानदार एवं बसों के अव्यवस्थित रूप से खडे करने के कारण होने वाली समस्या का निराकरण।

फॉगिंग मशीन द्वारा विभिन्न वार्डो में छिडकाव।

. आवारा मवेशियों की रोकथाम।

. इस बैठक में नगर के सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।