बीडीओ के द्वारा आजीविका संबंधित कार्यो की जानकारी दी गईं : NN81

Notification

×

Iklan

बीडीओ के द्वारा आजीविका संबंधित कार्यो की जानकारी दी गईं : NN81

08/06/2024 | June 08, 2024 Last Updated 2024-06-08T13:33:26Z
    Share on

 साहिबगंज 

जिला ब्यूरो अकाश कुमार


भगत 


*दिनांक-  08.06.2024*





   *बीडीओ के द्वारा आजीविका संबंधित कार्यो की जानकारी दी गईं*       


 


झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी(पलाश),बरहरवा के सौजन्य से शनिवार को जेएसएलपीएस सभागार में बीआरपी लाईवलीहुड,आजीविका कृषक सखी,कृषक मित्रो एवं पशु सखी का एक दिवसीय समीक्षा- सह- प्रशिक्षण बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी  सनी कुमार दास एवं बीपीएम मो फैज़ आलम की उपस्थिति में आयोजन हुआ ।


प्रखंड विकास पदाधिकारी  सनी कुमार दास के द्वारा सभी को बरहरवा प्रखंड के विभिन्न गावँ में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी के लाभुक का चयन, बाजरा,मडुवा की उन्नत खेती इत्यादि करने पर महत्वपूर्ण जानकारी दिये।  उन्होंने लाईवलीहुड गतिविधियों को सुचारूठंग से करने का निर्देश दिया गया तथा सखी मंडल की दीदियों,जेएसएलपीएस कर्मी एवं बीपीएम के द्वारा लोकसभा के चुनाव में बरहरवा प्रखंड का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।


मौके पर उपस्थित जिला आजीविका प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार एवं बीपीएम फैज आलम के द्वारा बीआरपी लाईवलीहुड ,आजीविका कृषक सखी,आजीविका पशु सखी के कार्य एवं उनके जिम्मेवारी, खरीफ मौसम में लगने वाले फसलों पर प्रशिक्षण,किसान पंजीकरण,जैविक खाद तथा बीज का किस्म की जानकारी,उत्पादक समूह का नियमित बैठक एवं खाता बही का संधारण करना एवं बिज़नेस प्लान बनाना,फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग प्रबंधन,बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी के लाभुकों का चयन,बागवानी सखी का चयन,वनधन विकास केंद्र,दीदी बगिया के माध्यम से नर्सरी,लखपति किसान दीदियों का सर्वे,समेकित कृषि संकुल,बकरियों में दिए जाने वाले पीपीआर ईटी वैक्सीन,पोषण वाटिका,नाडेप एवं बर्मी कंपोस्ट इत्यादि का विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। 


फ़ैज़ आलम के द्वारा सभी को प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने गावँ में महिला और पुरूष किसानों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया।मौके पर बीआरपी लाइवलीहुड,विभिन्न गांव से आये हुए आजीविका कृषक सखी एवं पशु सखी ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया।