बमोरी तहसील के डोंगरी गांव में हुआ सत्संग में दहेज मुक्त विवाह जिसमें पहुंचे कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
खबर गुना जिले के बमोरी तहसील के डोंगरी गांव से दिनांक 7 जून 2024 को डोंगरी गांव में संत रामपाल जी महाराज जी के अन्य ने सत्संग का आयोजन रखा गया था जिसमें एक देश मुक्त ब्याव शादी रमणी भी संपन्न कराई गई है जिसकी खास विशेषता यह भी रही की सत्संग कार्यक्रम में शादी कार्यक्रम को देखने के लिए रमैनी क्या होती है यह देखने के लिए ऋषि अग्रवाल विधायक बमोरी पहुंचे सत्संगमे संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि बिना दहेज रमैणी करना चाहिए दहज जैसे महान रावण उखाड़कर फेंकना समाज से इसी उद्देश्य से बिना देश की शादियां कराई जा रही है संत रामपाल जी महाराज कन्हैया अपने बेटा बेटियों की शादी में नया एक पैसा लेते हैं ना देते हैं अपने गुरुदेव की गुरु वाणी चलकर जिसमें 33 करोड़ देवी देवताओं की स्थिति की जाती है सिर्फ यह शादी संपन्न कर लेते हैं जिसमें गुरु वाणी में रमैणी कहते हैं