जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम आवासीय खेल परिसर में आयोजित हुआ
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम आवासीय खेल परिसर में आयोजित हुआ । राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा सामूहिक योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, विधायक श्री सुदेश राय, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, एसपी श्री मयंक अवस्थी तथा जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया।