Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के बैंक खातों में 1547 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की : NN81

 पत्रकार आनंद अग्रवाल


मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के बैंक खातों में 1547 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की


मुख्यमंत्री नें छिपरी धाम का नाम मातृधाम करनें की घोषणा की



नर्मदापुरम  प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी धाम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के बैंक खातों में 1547 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने किसान कल्‍याण योजना के तहत प्रदेश के 81 लाख किसानों के बैंक खातों में 1630 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुख्‍यमंत्री ने प्रदेश की 24 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 41 करोड़ रुपए की अनुदान राशि अंतरित की। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन योजना के तहत 12 प्रकार की पेंशनों में प्रदेश के 55 लाख हितग्रहियों के बैंक खातों में 330.96 करोड रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्राम छिपरी धाम का नाम बदलकर मातृधाम करनें की घोषणा की। छिपरी धाम में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नर्मदापुरम जिला मुख्यालय एवं सभी तहसीलों मे किेया गया जिसमें बडी संख्‍या में लाडली बहनों एवं हितग्राहियो नें मुख्‍यमंत्री के उद्बोधन को सुना।

 मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने लाडली बहनों एवं हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज महाराज रावतपुरा सरकार का जन्‍मदिन है। महाराज का आशीर्वाद सभी प्रदेशवासियों के ऊपर बना रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि साक्षात भगवान महाकाल छिपरी धाम में पधारे। उन्होंने कहा कि महाराज जी अच्‍छा कार्य कर रहे है। छिपरी धाम जो पहले एक सूखा ग्रस्‍त क्षेत्र था। वहां वनस्‍पति एवं पौधो का रोपणकर हरा भरा बना दिया है। छिपरी धाम में अलौकिक दृष्टिकोण से निषादराज, संत रविदास धाम भी बनाया गया हे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में मातृवंदना की जाती है। देश को भारत माता कहते है।

 मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि छिपरी धाम को पर्यटन का केन्‍द्र बनाया जाएगा। कई प्रकार के उद्योग लगाकर सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने राशि अंतरण पर सभी लाडली बहनों, किसानों एवं हितग्राहियों को बधाई दी। इसके पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्‍द्र कुमार खटीक ने कहा कि आज चार योजनाओं की राशि का अंतरण हुआ है। इससे हितग्राहियों में अपार उत्‍साह है। खजुराहो सांसद श्री विष्‍णु दत्‍त शर्मा ने सभी हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। महाराज रावतपुरा सरकार ने कहा कि मुख्‍यमंत्री डॉ यादव की योजनाए सूर्य, गंगा एवं अमृत के समान है। विधायक श्री हरीशंकर खटीक ने स्‍वागत उद्बोधन दिया एवं विभिन्‍न मांगों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

नर्मदापुरम के एनआइसी कक्ष में राज्‍यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, अपर आयुक्‍त श्री आरपी‍ सिंह, जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, उपायुक्‍त राजस्‍व श्री गणेश जैसवाल, संयुक्‍त उपायुक्‍त विकास श्री जीसी दोहर, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ बबिता राठौर एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes