नर्मदा पुरम में छात्रों से अधिक फीस लेने पर शिक्षा विभाग की कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

नर्मदा पुरम में छात्रों से अधिक फीस लेने पर शिक्षा विभाग की कार्यवाही : NN81

06/07/2024 | July 06, 2024 Last Updated 2024-07-06T07:18:49Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल


नर्मदा पुरम में छात्रों से अधिक फीस लेने पर शिक्षा विभाग की कार्यवाही



सरवाइट/शांति निकेतन स्‍कूल को संबंधित विद्यार्थियों से अधिक वसूली गई फीस संबंधितो को एक माह में वापस करने के निर्देश जारी


नर्मदापुरम म०प्र० राजपत्र में 25 जनवरी 2018 एवं 04 दिसम्‍बर 2020 को प्रकाशित म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन अधिनियम) प्रकाशित हुए, जिसके उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस संबंध में विभिन्न निजी स्कूलों को नोटिस जारी किये गये है। अभी तक‍ 23 स्‍कूलो को नोटिस जारी किये गये हैं। इसी क्रम में सरवाइट स्कूल/शांति निकेतन स्कूल नर्मदापुरम को कारण बताओ सूचना पत्र लिखा गया जिसका जवाब संस्था द्वारा दिया गया। इसके उपरांत उक्त संस्था में पाया गया कि कक्षा 1 से 5 में प्रति छात्र से फीस के रूप में अतिरिक्त वसूली की गई है। उक्‍त परिप्रेक्ष्य में संबंधित संस्था के विरुद्ध आदेश पारित किया गया है। इसके अनुसार सरवाईट स्‍कूल द्वारा कि वे सत्र 2023-24 में नियम विरूद्ध बढ़ाई गई फीस कुल लगभग 54 लाख 74 हजार 140 रूपए एक माह में संबंधित अभिभावको को वापस करे। शांति निकेतन स्‍कूल द्वारा 1 लाख 32 हजार 720 रुपए वसूली गई अधिक राशि समायोजित की जा चुकी है।