उन्नाव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत कुल 179 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया : NN81

Notification

×

Iklan

उन्नाव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत कुल 179 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया : NN81

16/07/2024 | July 16, 2024 Last Updated 2024-07-16T11:26:45Z
    Share on

 संवाददाता ओम शंकर त्रिपाठी


उन्नाव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत कुल  179 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 05 जोड़े शामिल रहें।  विधानसभा सदर में 12  विधानसभा भगवंत नगर में 25,  विधानसभा पुरवा में 44 , विधानसभा मोहान में 30, विधान सभा सफीपुर में  23 एवं विधानसभा बांगरमऊ में 45 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। विधानसभा पुरवा में  श्री दयाशंकर सिंह जी माननीय परिवहन मंत्री माननीय विधायक श्री अनिल सिंह जी, ब्लॉक प्रमुख हिलौली, बिछिया, पुरवा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति, उपजिलाधिकारी पुरवा, ,खण्ड विकास अधिकारी पुरवा हिलौली, असोहा, विधान सभा मोहान में श्री दया शंकर सिंह जी माननीय मंत्री परिवहन विभाग माननीय विधायक श्री ब्रजेश रावत जी, श्रीमती शकुन सिंह जी, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज रोशनी रावत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री रवि प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा उपजिलाधिकारी हसनगंज  रामदेव निषाद, श्री संजय कुमार पांडेय जिला विकास अधिकारी,उन्नाव, डॉ नीलम सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी उन्नाव, श्री मुनेश चंद्र खंड विकास अधिकारी नवाबगंज उपस्थित रहे रहे