नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
विशाल निरंकारी महिला संत समागम 21को*
सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से ब्रांच नैनपुर में विशाल निरंकारी महिला संत समागम का आयोजन होने जा रहा है दिन रविवार 21 जुलाई 2024 को पन्ना से पधार रही संत आदरणीय बहन कविता लालवानी जी के सानिध्य में विशाल संत समागम का आयोजन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, स्थान संत निरंकारी सत्संग भवन देहवानी गेट के पास नैनपुर, सत्संग के पश्चात लंगर प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई है, अतः संत निरंकारी मंडल शाखा नैनपुर सभी माताओं बहनों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए विशेष आग्रह करता है ।।