स्कूल मैजिक ने खाई पलटी 8 बच्चे गंभीर घायल
शाजापुर : स्कूल विभाग के द्वारा किस प्रकार से लापरवाही बरती जा रही है यह जिले के अकोदिया नगर में देखने को मिल रहा है । अकोदिया नगर में मनोज मनावत के शारदा कांवेंट स्कूल की एक मैजिक जो की ग्राम अजनई, कोहलिया ओर चापडिया के बच्चों को लेकर आ रही थी तभी शुजालपुर रोड पर भटियानी जी वेयरहाउस के पास मैजिक अचानक पलटी खा गई, मैजिक में 17 बच्चे और एक शिक्षिका सवार थी । इस दौरान लगभग 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, साथ ही ड्रायवर को भी चोंटे आई । घटना में एक बच्ची को गंभीर छोट आने पर शुजालपुर रेफर किया गया। घटनास्थल पर जाकर देखा तो गाडी पर नंबर भी नहीं थे, तथा गाड़ी पर किसी स्कूल का नाम भी लिखा हुआ नहीं है। मैजिक पलटी खाने से गाड़ी की खिड़कियों के एवं फ्रंट कांच फूट गया। प्रेस लिखी हुई मैजिक का उपयोग हो रहा था बच्चों को लाने के लिए गाड़ी के ऊपर ऊपर बुलंद मालवा प्रेस लिखा है। मौके पर मौजूद ग्रामीण ओमप्रकाश मेवाड़ ने बताया गाड़ी 60 की स्पीड में चल रही थी। अचानक गाड़ी के सामने गाय के आने से गाड़ी पलटी खा गई।उन्होंने बताया कि मैने तथा आसपास उपस्थित लोगों ने एवं राहगीरों के द्वारा बच्चों को मैजिक से बाहर निकाला गया एवं अकोदिया निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलते ही एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल भी अस्पताल पहुंचे एवं उपचारित बच्चों की जानकारी ली । इस दौरान अकोदिया थाने से एएसआई खुमानसिंह पुनिया, प्रधान आरक्षक विपिन सिंह तौमर, आरक्षक रवि रघुवंशी मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज किया शाजापुर जिले में जिस प्रकार से स्कूल विभाग में लापरवाही बरती जा रही है अब देखना यह है कि जिला शिक्षा अधिकारी विवेक कुमार दुबे किस प्रकार से कार्रवाई करते हैं
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़