मप्र में प्राइवेट सेंटरों पर भी फ्री में हो सकेगी गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी, हर महीने की 9 व 25 तारीख को मिलेगी सुविधा, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी : NN81

Notification

×

Iklan

मप्र में प्राइवेट सेंटरों पर भी फ्री में हो सकेगी गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी, हर महीने की 9 व 25 तारीख को मिलेगी सुविधा, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी : NN81

29/07/2024 | जुलाई 29, 2024 Last Updated 2024-07-29T06:22:09Z
    Share on

 रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर


*मप्र में प्राइवेट सेंटरों पर भी फ्री में हो सकेगी गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी, हर महीने की 9 व 25 तारीख को मिलेगी सुविधा, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* 



प्रदेश में अब गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब गर्भवती महिलाएं प्राइवेट सेंटरों पर भी फ्री में सोनोग्राफी करवा सकती है, जिसका भुगतान सरकार करेगी। इसके लिए महिलाओं को ई-रूपी बारकोड दिया जाएगा। इसे स्कैन करने के बाद केंद्र संचालक के खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।


29 जुलाई को भोपाल के काटजू अस्पताल में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद हर महीने की 9 व 25 तारीख को यह सुविधा फ्री में मिलेगी। 9 अगस्त से प्रदेश के सभी जिलों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।


सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल के 30 सोनोग्राफी सेंटर को बारकोड जारी किए गए हैं। जेएसएसके के तहत जांच के बाद 500 रु. संचालक के खाते में पहुंच जाएंगे।


*ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ*

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाम व फोन नंबर बताना होगा। इसके बाद सीएचसी में ई-वाउचर जनरेट होगा। जांच से पहले मोबाइल पर ओटीपी आएगा। सत्यापन के बाद संचालक अल्ट्रासाउंड कर पाएंगे।