आरोन में विधायक राघौगढ़ की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित : NN81

Notification

×

Iklan

आरोन में विधायक राघौगढ़ की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित : NN81

20/07/2024 | July 20, 2024 Last Updated 2024-07-20T13:47:04Z
    Share on

 आरोन में विधायक राघौगढ़ की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

गुना 18 जुलाई 2024


 विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री जयर्वधन सिंह की अध्‍यक्षता में रोगी कल्‍याण समिति की बैठक का आयोजन आज सिविल अस्‍पताल आरोन में किया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी आरोन श्री विकास कुमार आनंद उपस्थित रहे।

 बैठक में निर्धारित एजेण्‍डा अनुसार विभिन्‍न बिंदुओं पर विस्‍तृत समीक्षा की गई। जिनमें रोगी कल्याण समिति के लेखा-जोखा को पारदर्शी बनाये रखने हेतु अंकेक्षण कार्य स्थानीय चार्टर्ड अकाउंटेंट से कराया जाना, विधायक निधि से प्राप्त एम्बुलेंस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हेतु पत्राचार पूर्ण उपरांत उक्त वाहन को मरीजों को रेफर करने हेतु उपयोग में लाना, जिसमें डीजल का व्यय रेडक्रॉस/आर.के.एस. से दी जाने वाली राशि से एवं वाहन चालक हेतु प्रति रेफर दर के शुल्क भुगतान हेतु टेंडर जारी करना, वर्तमान में आर.के.एस से मासिक मानदेय पर कार्यरत एक पंजीयनकर्मी और एक सफाईकर्मी को यथावत रखे जाने या आउटसोर्स कम्पनी हेतु लिखा जाने, वर्तमान नवनिर्मित सिविल अस्‍पताल बिल्डिंग में सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा लगवाना एवं बाउंड्रीवॉल के निर्माण न होने तक फेंसिंग कराना, विकासखण्ड स्तरीय मीटिंग हेतु 50 प्लास्टिक कुर्सी, कार्यालय एवं सेक्सन हेतु 15 राउंड चेयर, 15 टेबिल का क्रय हेतु स्वीकृति,


नवीन निर्मित अस्पताल में एसी की व्यवस्था मेटरनिटी, महिला वार्ड, बीएमओ ऑफिस एवं कार्यालय, एनआरसी आदि की स्वीकृति, कार्यालयीन सामान को व्यवस्तिथ रखने हेतु 15 अलमीरा और 30 लोहे की रेक क्रय हेतु स्वीकृति, मरीजो के बैठने हेतु 20 थ्री सीटर एवं बाह्य परिसर हेतु सीमेंट की 10 थ्री सीटर क्रय हेतु स्वीकृति, नवीन अस्पताल में पार्किंग एवं बैठक व्यवस्था हेतु टीन शेड लगवाना एवं पुराने अस्पताल से टीनशेड की सिफ्टिंग कार्य, पार्किंग व्यवस्था हेतु मोटर सायकिल 5 रुपए एवं 4 पहिया वाहन हेतु 10 रुपए शुल्क निर्धारण करना आदि बिंदुओं पर विस्‍तृत समीक्षा की गई।

स.क्र. 128/1334/07/2024 फोटो 10 एवं 11 ..