लोकेशन हरदा mp मोहन लाल नागले कि रिपोर्ट
कतिया समाज शिक्षण समिति हरदा के तत्वाधान में। सेवानिवृत्त गुरु सम्मान सह स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ
नांति का पढ़ाया पाठ, अजानता का मिटाया अर्थकान, गुरुने निखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार गुरु सम्मान की वेला में आपका है सत्कार
दिनांक : 28/07/2024 दिन रविवार स्थान - गुर्जर छात्रावास मांगलिक भवन, हरदा समय - प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक
गुरु की महिमा व्यानी है, अज्ञानता को दूर करके। डाइन की ज्योति जलाई है, आप को आमंत्रित करने की गुहार लगाई है....
: कार्यक्रम के मुख्यअतिथि :
: कार्यक्रम की अध्यक्षता :
श्री ठाकुरदास जी नागवंशी (विधायक पिपरिया)
-ओमप्रकाश देवहरे (अध्यक्ष कतिया समाज शिक्षक समिति हसदा)
: विशेष अतिथि :
* श्री कैलाश मंडलेकर जी (वरिष्ठ व्यंगकार)
* श्री रामलाल बडबेरे (वरिष्ठ समाज सेवी)
* श्री पतीक हर्ष कुल्हारे (इंजीनियर भोपाल)
श्री सोहनलाल जी बिल्लोरे (कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष)
* श्री कमलेश जी सेजकर (जिला पंचायत सदस्य हरदा)
श्री रामकुमार चौरे (सब रजिस्टार)
* श्री गोकुल प्रसाद कटिया (बैंक बोट पेस देवास) * श्री महेश चौरसिया (सामुदायिक विकास अधिकारी)
* श्री श्रवण नागले (महिला एवं बालविकस अधिकारी)
हरदा जिलें एवं आसपास के जिलों के लगभग 40-50 सेवानिवृत शिक्षकगण
: विशिष्ट अतिथिगण:
* श्री महेश कूल्हारे (प्रदेश अध्यक्ष क.स.वि. महासभा)
: समाज के विशिष्ट अतिथि : कटिया समाज की सभी पंजीकृत एवं अपंजीकृत समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारी।
स्नेहिजन,
बड़े हर्ष का विषय है की माँ सरस्वती की असीम अनुकम्पा से गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरू सम्मान कार्यक्रम स्था
गया है यह कार्यक्रम दिनांक 21/07/2024 को गुरूपूर्णिमा के दिन ही रखा जाना तय किया गया था परन्तु उस दिन शासन के कार्यक्रम आयोजित
होने के कारण इस कार्यक्रम को दिनांक 28/07/2024 दिन रविवार को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आपकी
उपस्थिति प्रार्थनीय है।
: स्वागत :
* श्री चंपालाल जी बिलारे कोषाध्यक्ष एवं पदाधिकारी कतिया समाज शिक्षण समिति जिला हरदा।
* श्री महेश नागराज अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी कतिया समाज शिक्षक समिति तहसील जिला हरदा।
* श्री महेश प्रसाद चौरा अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी कतिया समाज शिक्षक समिति तहसील टिमरनी। * श्री पूनमचंद बोके अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी कटिया समाज शिक्षक समिति तहसील विस्किया। * श्री धनराज दुधे अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी कटिया समाज शिक्षक समिति तहसील सिराली।
* समस्त समितियों की महिला मण्डल एवं शिक्षिकाएँ (जिला हरदा )
: मीडिया प्रभारी
श्री अविनाश जी ओनकर श्री मोहनलाल जी नागले श्री महेश जी भवरे (समाज के वरिष्ठ पत्रकार)
: मंच संचालन कर्ता :
* श्री जी.आर. चौरसिया (पूर्व बी.आर.सी.) श्री एन.डी. दुधे (बी.ए.सी. हरदा)
विनीत
कतिया समाज शिक्षक समिति हरदा मध्य प्रदेश