लोकेशन बुरहानपुर (भोपाल)
जिला ब्यूरो विनोद सोनराज
आज भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेन्द्र दादू जी ने भाजपा नेता मनोज टंडन जी के साथ भेट कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं निर्माण कार्यो के संदर्भ में चर्चा की तथा शीघ्रतापूर्ण कार्यों की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया!
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समस्याओं में मुख्यतः अम्बा तालाब की स्वीकृति जो की पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी, खंडवा उर्ध्वन सिंचाई परियोजना की कमाण्ड धुलकोट तहसील अंतर्गत ग्राम पुरा, बदनापुर, डोजर, हरदा, डेमानिया, खातला एवं जलान्द्रा आदि ग्रामो तक खंडवा उर्ध्वन सिंचाई परियोजना की नहर का विस्तारीकरण करे जिससे क्षेत्र की जनता को सिंचाई की समस्या से राहत मिलेगी,
असीर नेपानगर मुख्य मार्ग के पांधार नदी पर उच्चतर सेतु निर्माण, सिरपुर से हसिनाबाद मार्ग, डोईफोडिया से लोखंडिया मार्ग, लोखंडिया से नांदुरा खुर्द मार्ग, हसिनाबाद से लोखंडियां मार्ग की स्वीकृति हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्रीं डॉ. मोहन यादव जी से आग्रह किया