लोकेशन खकनार (बुरहानपुर )
जिला ब्यूरो विनोद सोनराज
*बुरहानपुर जिले की जनपद पंचायत खकनार की ग्राम पंचायत मांडवा में कूटरचित योजना बंद तरीके से सरपंच सचिव व उपसरपंच ने संबल योजना मृत्यु सहायता में किया भ्रष्टाचार*
बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर ग्राम पंचायत मांडवा गांव में संबल योजना में कूटरचित दस्तावेज लगाकर एक बड़ा फर्जीवाड़ा करने का मामला उजागर हुआ है,दरअसल खकनार जनपद अंतर्गत आने वाली नेपानगर की ग्राम पंचायत मांडवा में सरपंच तुलसीराम, उप सरपंच संजय जाधव और सचिव सुनील पटेल पर ग्रामीणों ने दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर गांव के आठ लोगो को फर्जी दस्तावेज लगाकर सम्बल योजना मे मिलने वाली 2 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को पोर्टल से प्राप्त हुई है इसके बाद ग्रामीणों ने फर्जीवाडे की शिकायत जनपद पंचयात,जिला पंचयात सहित जिला कलेक्टर को की इसके बाद जिला प्रशासन हरकत मे आया और जाँच टीम बनाकर पुरे मामले की जाँच करने गॉव मांडवा पंहुचा, जाँच टीम ने जिन हितग्राहीयों को योजना का लाभ दिया गया है उनके घर जाकर पुरे मामले की बारीकी से जाँच कर जाँच रिपोर्ट जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी यों को सोंपी, उसके बाद तत्कालीन सचिव को सस्पेंड और सरपंच सचिव उपसरपंच नोटिस जारी किया आपको बतादे
बुरहानपुर जिले की जनपद खकनार की ग्राम पंचायत मांडवा में सरपंच उपसरपंच व सचिव फर्जी तरीके भ्रष्टाचार के तहत प्रत्येक व्यक्ति पर संबल योजना अतर्गत मृत्यु सहायता योजना में दो-दो लाख रुपए की राशि का किया आहरण ग्राम पंचायत मांडवा के ही कुछ जागरूक युवाओं ने खोली सरपंच सचिव उपसरपंच के भ्रष्टाचार की पोल मामला हुआ उजागर बुरहानपुर जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने सख्त एक्शन लेते हुए बिठाई जांच जांच में आया सामने सरपंच उपसरपंच सचिव ने किया
भ्रष्टाचार जिला पंचायत सीईओ प्रभारी वीर सिंह चौहान ने तत्कालीन सचिव को किया निलंबित सरपंच उपसरपंच को दिया नोटिस धारा 40 के तहत कार्यवाही की जा रही है वही धारा 89 के तहत राशि की वसूली की जाएगी आइए आपको बताते हैं कि क्या कहा बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल वह जिला पंचायत प्रभारी सीईओ वीर सिंह चौहान ने