स्लग :---- सम्मानीय बीईओ श्रीभरत जांचपुरे प्रदेश स्तर पर हुए सम्मानित।
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और जागरूकता के लिए मिला सम्मान।
उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ Brahman Devta राजेंद्र शुक्ला ने भेंट किया सम्मान पत्र।
मनावर धार से हर्ष पाटीदार।
विओ :---शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरत जॉचपुरे को भोपाल में प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया है।उन्हें यह सम्मान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भेंट किया है।
इस अवसर पर भाजपा के दिग्गज नेता प्रहलाद पटेल ,सुरेश पचौरी, प्रद्युमन सिंह तोमर ,विश्वास सारंग, राकेश सिंह आदि मंच पर उपस्थित थे। उनकी इस महती उपलब्धि पर बाबूलाल सोलंकी व विकास खंड के समस्त शिक्षकों को व कर्मचारियों ने बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि मनावर विकास खंड में जब से भरत जॉचपुरे ने बीईओ का पदभार ग्रहण किया है, तभी से आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र की शालाओ में शिक्षा के स्तर में तेजी से सुधार हुआ है। उनकी प्रशासनिक क्षमता और कुशल नेतृत्व के चलते सरकारी शिक्षा के प्रति आम लोगों का फिर से मोह बड़ा है। जिसके चलते बंद होने की कगार पर खड़ी कई शालाओं को पुनर्जीवन मिला है ।कोई सा भी कार्य हो,सफलतापूर्वक होता है। परिणाम यह हुआ कि शिक्षा के साथ-साथ ही विज्ञान कला और खेल के क्षेत्र में विकास खंड की कई शालाओं ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र को गौरवान्वित कर अपना परचम लहराया है।