साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
मिर्जाचौकी , निमगाछी सिद्दू कान्हु चौक से शर्मा टोला तक सड़क निर्माण।
मंडरो:....मंडरो प्रखंड अंतर्गत मिर्जाचौकी निमगाछी सिद्दू कान्हु चौक से शर्मा टोला तक सड़क का निर्माण झामुमो के वरिष्ठ नेता धनंजय सोरेन जिप सदस्य के द्वारा किया जा रहा हैं। पार्षद जी द्वारा बताया गया कि सड़क का निर्माण बहुत अच्छे तरीके से किया जाएगा, जिससे कि आम जनता को कठिनाई का सामना ना करना पड़े। बरसात में आम जनता को बहुत मुश्किल होता था , सड़क पर चलना इसी को देखते हुए सड़क का निर्माण किया जा रहा हैं।सबका साथ सबका विकास हो।
जोहार झारखंड,इस मौके पर गणमान्य लोग उपस्थित थे, प्रमोद यादव, पवन कुमार, राजकुमार, गोपाल साह, राजकिशोर महतो, मनोज सोरेन,देवा पहाड़ियां, प्रेम सोरेन, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।