जिला संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य के साथ कैमरामैन सौरभजैन गंज बासौदा में लगातार बारिश होने की वजह से सिरोंज भोपाल अम्मा नगर मार्ग अशोक नगर मार्ग स्थित पुल पर पानी आ जाने पर सभी रास्ते लगभग बंद की कगार पर है प्राप्त जानकारी के अनुसार गंजबासौदा में लगातार बारिश होने की वजह से जिले सहित अन्य अंचलों में लगातार पानी गिरने की वजह से गंज बासौदा स्थित बेतवा पुल पर ऊपर पानी आ जाने की वजह से आवा गवन अवरोध हो गया है जिससे आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से कई बरसों से कल निर्माण जो बना था वह अभी अधूरा पड़ा है