नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
धर्मानगरी नैनपुर में इस्कॉन समिति के सानिध्य पहली बार आज निकली जाएगी जगन्नाथ रथ यात्रा
नैनपुर धर्मनगर पर समय-समय पर अनेकों बा एफसीर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है जहां नगर में पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन आज दिनांक को किया जा रहा है। नगर को पूरी तरह सजाया जा रहा है इस कार्यक्रम का आयोजन तैयारियां जोरों पर हैं भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा का नैनपुर में पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है नैनपुर एस्कॉन् समिति एवम धार्मिक भक्त गण के सानिध्य मे यह यात्रा होने जा रहा हैं।आयोजक को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर वासियों से भरपूर सहयोग की उम्मीद लगाए हैं। यह यात्रा राधा कृष्ण मंदिर वार्ड क्रमांक 15 से प्रस्थान करते हुए चकोर पुल से होकर उमरिया सुभाष पथ रेलवे फाटक मुख्य मार्ग से होते हुए राधा कृष्ण मंदिर में ही इसका समापन किया जाएगा। पहली बार इस यात्रा का कार्यक्रम आयोजन होने से नगर वासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है आप हम सभी से निवेदन है की पहली बार होने वाले इस आयोजन में अधिक से अधिक भक्त पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाए।