प्रशासन दुर्घटना के इंतजार में जर्जर हुआ थावर पुल : NN81

Notification

×

Iklan

प्रशासन दुर्घटना के इंतजार में जर्जर हुआ थावर पुल : NN81

06/07/2024 | July 06, 2024 Last Updated 2024-07-06T08:38:13Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203


प्रशासन दुर्घटना के इंतजार में जर्जर हुआ थावर पुल 


वर्षों से चल रहा अधूरा थावर सेतु निर्माण कार्य इस बारिश में भी पूर्ण नहीं होगा 



नैनपुर दो जिलों को जोड़ने वाला बहु उपयोगी थावर सेतू जर्जर अवस्था में है सुस्त ठेकेदार के द्वारा विगत कई वर्षों से थावर पुल निर्माण कार्य जारी है किंतु इस बारिश में भी यह पूर्ण न होने के कारण सिवनी जिला और मंडला जिला को जोड़ने वाला बहु उपयोगी पुल जर्जर अवस्था में है प्रशासन के द्वारा इस तरफ़ ध्यान न दिए जाने के कारण कभी भी जन हानि का पर्याय बन सकता है । पिछली बारिश में यह पुल का कुछ हिस्सा बह जाने के बाद इसे उपयोग में लाने के लिए माननीय कलेक्टर के आदेशानुसार मरम्मत कार्य किया गया था किंतु इस बारिश में इस थावर सेतू में शासन प्रशासन दुर्घटना के इंतजार में बैठा हुआ है आखिरकार किसी बड़ी दुर्घटना के होने के पूर्व में ही अगर थावर सेतू में मरम्मत कार्य किया जाए तो यह बहु उपयोगी सेतु दो जिलों को जोड़ने वाला इस बारिश में भी साथ निभा लेगा। सिवनी जिले के नैनपुर से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोग नैनपुर के बाजार से ही दैनिक उपयोग की वस्तुएं क्रय करते हैं। भाजपा के राज में भाजपा का गढ़ माने जाने वाला नैनपुर नगर आज भी अपने विकास कार्यों को लेकर अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा पीछे है।