श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा मुडिया मेला मथुरा के दृष्टिगत गोवर्धन और कोसीकलां का निरीक्षण किया : NN81

Notification

×

Iklan

श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा मुडिया मेला मथुरा के दृष्टिगत गोवर्धन और कोसीकलां का निरीक्षण किया : NN81

21/07/2024 | July 21, 2024 Last Updated 2024-07-21T07:05:09Z
    Share on

 *राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग आगरा*

*दिनांक 19.07.24*

*श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा मुडिया मेला मथुरा के दृष्टिगत गोवर्धन और कोसीकलां का निरीक्षण किया।*


 दिनांक 19.07.24 को श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे, परिक्षेत्र प्रयागराज श्री राहुल राज द्वारा रेलवे स्टेशन गोवर्धन और कोसी का निरीक्षण/भ्रमण किया। गोवर्धन जीआरपी चौकी की रख रखाव और व्यवस्थाओं को चैक किया गया।रेलवे स्टेशन गोवर्धन पर कंट्रोल रूम का भ्रमण किया गया। रेलवे अधिकारियों के साथ स्टेशन का भ्रमण किया गया ट्रेन आवागमन से संबंधित और कानून व्यवस्था पर आवश्यक बातचीत की गई।  रेलवे स्टेशन गोवर्धन पर निरीक्षण कर सभी जीआरपी कर्मियों को मुडिया मेले मे अधिक श्रद्धालु और आवागमन अधिक रहने की संभावना के कारण सतर्क ड्यूटी के लिये आदेश निर्देश दिये गये। मुडिया मेले पर मथुरा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है। जिसमें अधिकतर रेलमार्ग से यात्रा कर के मथुरा तक पहुंचते है। कोई भी किसी भी श्रद्धालु के साथ अप्रिय घटना न हो इसके लिये सभी कर्मचारियों को सतर्क ड्यूटी और श्रद्धालुओं को पी ए सिस्टम और स्पीकर के माध्यम से जानकारी देने के लिये ब्रीफ किया गया। गोवर्धन रेलवे स्टेशन के आस पास के परिक्रमा मार्ग और गोवर्धन मंदिर का भ्रमण किया गया। 



रेलवे स्टेशन गोवर्धन के निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा रेलवे स्टेशन कोसी का निरीक्षण किया। जीआरपी चौकी कोसी की व्यवस्थाओं को चैक किया गया। स्टेशन भ्रमण के दौरान  रेलवे अधिकारियों से मुलाकात कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। मथुरा से सटे होने के कारण कोसी में भी मुडिया मेला में काफी संख्या में श्रद्धालु आते है। जीआरपी बल को सतर्कता से ड्यूटी करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश एवम ब्रीफ किया गया।

*निरीक्षण के समय पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा श्रीमान नजमुल हुसैन नकवी भी मौजूद रहे।*