हेलो दद्दू को बेस्ट वेब सीरीज का अवार्ड : NN81

Notification

×

Iklan

हेलो दद्दू को बेस्ट वेब सीरीज का अवार्ड : NN81

07/07/2024 | July 07, 2024 Last Updated 2024-07-07T07:07:10Z
    Share on

 *हेलो  दद्दू * को बेस्ट वेब सीरीज का अवार्ड* 

प्रेम कुशवाह


 *भोपाल। रूपहले पर्दे का देश  ही नहीं दुनिया भर में काफी डंका बजा है, सिने जगत की माया नगरी बॉलीवुड में मध्य प्रदेश भी अब तेजी से पैर जमाता जा रहा है,इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है ,फिल्म *हेलो दद्दू *  वेब सीरीज का, यह वेब सीरीज प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रोड्यूसर द्वारा तैयार की गई है, इसको मुंबई में बेस्ट वेब सीरीज का अवार्ड प्रदान किया गया है। यह अवार्ड जानेमाने फिल्म एक्टर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर धीरज कुमार ने वेब सीरीज के प्रोड्यूसर अनिल श्रीवास्तव को मुंबई में प्रदान किया। हेलो दद्दू वेब सीरीज भोपाल के ही प्रोड्यूसर अनिल श्रीवास्तव ने अपनी कंपनी राज टीवी और फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा प्रोड्यूस किया है। अनिल श्री वास्तव मीडिया जगत  से भी जुड़े हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भोपाल से लगे हुए जिला सीहोर में  फिल्म *चांदनी बार * के स्क्रिप्ट राइटर एवं डायरेक्टर मोहन आजाद द्वारा निर्मित *वॉट ए किस्मत** फिल्म हाल ही में बनकर देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है,जो काफी धूम मचा रही है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग भी सीहोर में ही की गई थी,इसके निर्माता भी सीहोर के ही हैं। साथ ही साथ यहां के स्थानीय सह कलाकारों को भी उसमें काम करने का मौका दिया गया था। इससे पूर्व भी भोपाल में ही *राजनीति*  एवं **सत्याग्रह** जैसी कई फिल्मों एवं सीरियलों का निर्माण किया जा चुका है, जो काफी सफल रहे हैं। इतना ही नहीं मुंबई की माया नगरी बॉलीवुड पहले से भी देश के हृदय स्थल मध्य प्रदेश को लुभाता रहा है। यहां पर * सुई धागा * से लेकर *आन* जैसी फिल्म की शूटिंग भी राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में की जा चुकी है।