साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
दिनांक, 23/07/2024
उपायुक्त के द्वारा दो विद्यालयों का निरीक्षण
उपायुक्त हेमंत सती द्वारा साहिबगंज प्रखण्ड के कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय विद्यालय, करमपहाड़ एवं प्रोजेक्ट समीक्षा के तहत उत्क्रमित नगरपालिका कन्या विद्यालय का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने आवासीय विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उपायुक्त ने विद्यालय के संचालक को देख विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में शिक्षकों की कमी पाई गई शिक्षक द्वारा बताया गया घंटी शिक्षक काफी दिनों से क्लास अटेंड नहीं कर रहे हैं।
उपायुक्त द्वारा उपस्थित छात्रों की अटेंडेंस रजिस्टर, शिक्षक अटेंडेंस रजिस्टर एवं अन्य की जांच की।
छात्रों को दी जा रही भोजन की गुणवत्ता एवं भंडार कक्ष में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई ।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पाए गए कर्मियों को लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित प्रधानाचार्य को स्पष्टीकरण देने एवं विभागीय कार्रवाई करने का वरिय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
वहीं उपायुक्त द्वारा प्रोजेक्ट समीक्षा के तहत स्कूल संरक्षक के रूप में उत्क्रमित नगरपालिका कन्या विद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बच्चों से पढ़ाई जा रहे विषयों की जानकारी ली एवं विषयों पर पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर आवश्यक बातें बताई गई।
उपायुक्त ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने व जीवन में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही बच्चों से विद्यालय के माध्यम से उन्हें मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली।
क्लास में उपस्थित छात्राओं एवं अनुपस्थित छात्राओं एवं उपस्थित शिक्षकों की जानकारी ली। इस संबंध में उपायुक्त ने प्रधानाचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि तीन दिनों से ज्यादा अनुपस्थित छात्राओं का नाम विद्यालय से हटा दिया जाए।
विद्यालय परिसर में सफाई बनाए रखने व बच्चों को विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता का जीवन में महत्व के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। विद्यालय परिसर में अनुवांशिक बिल्डिंग को ध्वस्त करने का भी निर्देश दिया गया।