एसडीएम द्वारा राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान पटवारी द्वारा की गई लापरवाही पर किया गया निलंबित : NN81

Notification

×

Iklan

एसडीएम द्वारा राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान पटवारी द्वारा की गई लापरवाही पर किया गया निलंबित : NN81

20/07/2024 | July 20, 2024 Last Updated 2024-07-20T14:51:09Z
    Share on

 *एसडीएम द्वारा राजस्व महाअभियान  की समीक्षा के दौरान पटवारी  द्वारा की गई लापरवाही पर किया गया निलंबित*...


 *पटवारी श्री महेन्द्र शर्मा अपने हल्के पर पाए गए अनुपस्थित और  वरिष्ठ अधिकारी को भ्रामक जानकारी कराई गई उपलब्ध*..




एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट

गुना 19 जुलाई 2024



महेंद्र शर्मा पटवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को भ्रमित जानकारी देना पड़ा महंगा जी हां बड़ी खबर मध्य प्रदेश के गुना से है जहां वरिष्ठ अधिकारी को गलत जानकारी देना एक पटवारी को भारी पड़ गया प्राप्त जानकारी के अनुसार

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांचौड़ा श्री रवि मालवीय द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर पटवारी तहसील कुंभराज, हाल अटैक प.ह.न. 46 अगरा, तहसील गुना ग्रामीण श्री महेन्द्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।


अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखंड गुना के प्रतिवेदन अनुसार राजस्व महाअभियान (2.0)  दिनांक 19 जुलाई 2024 को राजस्व की समीक्षा के दौरान पाया गया कि श्री महेन्द्र शर्मा पटवारी तहसील कुंभराज जांच के समय अपने प्रभार के हल्के से अनुपस्थित पाए गए, इनके पास जाति प्रमाण पत्र के 141 आवेदन पत्र लंबित है, जिनमें से केवल 29 में रिपोर्ट लगाई गई है। 


इसी प्रकार पीएम, किसान और और सी एम. किसान के आवेदनों की समीक्षा करने पर श्री महेन्द्र शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त कृषक पलायन कर अन्यत्र चले गये है, जबकि मौके पर पाया गया कि उक्त कृषक ग्राम में ही निवास कर रहे है। श्री महेन्द्र शर्मा द्वारा वरिष्ठ को भ्रामक जानकारी उपलब्ध कराई गई और म.प्र. शासन के राजस्व महा अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कोई रूचि नही लिए जाने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई। जिसके चलते उनके श्री महेन्द्र शर्मा पटवारी तहसील कुंभराज हाल अटैच प.ह.नं.-46 अगरा, तहसील गुना ग्रामीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। निलंबन अवधि में पटवारी श्री शर्मा का मुख्यालय तहसील कार्यालय कुंभराज रखा गया है तथा निलंबित काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।