*
विदिशा लोकेशन विदिशा
जिला ब्यूरो संजीब शर्मा
स्लगन दर्दनाक एक्सीडेंट में पिता पुत्र की मृत्यु
विदिशा। आज दिनांक 28 जुलाई 2024 को ग्राम चकपाटनी के नजदीक एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है। जिसमें बाइक पर सवार पिता पुत्र के दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा जिला चिकित्सालय के युवा होनहार सर्जन डॉ विनय गोलंदाज ने त्वरित उपचार कर घायल की श्वांस नली में जमा खून के थक्के को निकाला गया ।
डॉ गोलंदाज से बात होने पर उन्होंने बताया कि गंभीर घायल की श्वांस नली में जमा खून के थक्के को निकाल दिया है लेकिन गंभीर हेड इंजरी और श्वांस लेने में तकलीफ के कारण गंभीर घायल को वेंटिलेटर पर रखा गया है।