विदिशा लोकेशन सिरोंज
संवाददाता बबलू विश्वकर्मा
जांच दल गठित दिनांक 2 अगस्त 2024
सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा के शिकायत पर कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने लटेरी तहसील के अंतर्गत आने वाले लटेरी नजीराबाद मुंडेला ब्रिज की जांच करने हेतु दल गठित करने के आदेश जारी कर दिया
गैरतलब हो कि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में विधायक श्री शर्मा ने उक्त शिकायत दर्ज कराई थी
कलेक्टर श्री बेध द्वारा गठित चार सदस्यीए जांच दल में लटेरी एसडीएम श्रीमती अनुभा जैन एवं तीन कार्यपालन यंत्री क्रमशःआर ईएस श्री राजेंद्र गजभिये,पीडब्ल्यूडी के श्रीबीएस राजपूत तथा पीडब्ल्यूडी ब्रिज के कार्यपालन यंत्री श्रीजावेद शकील शामिल हैं।गठित दल जांच उपरांत कार्यवाही कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएगे