*विधायक गौरव सिंह पारधी ने ली रोगी कल्याण समिति की बैठक*
कटंगी, 2 अगस्त 2024: कटंगी खैरलांजी विधायक श्री गौरव सिंह पारधी ने आज कटंगी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की रोगी कल्याण समिति के साथ आयोजित बैठक में हिस्सा लिया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और उन्हें सुदृढ़ करने के लिए सुझाव दिए गए। इसके अलावा, स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुनकर विधायक श्री पारधी ने उनके समाधान के लिए भी आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज दुबे, जनपद पंचायत कटंगी की अध्यक्ष श्रीमती कविता अरविंद देशमुख, नगर परिषद् अध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर गिरेन्द्र पवार, प्रियांश राऊत,श्रीमती प्रमिला परिहार जनपद सदस्य देवथाना, और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस बैठक के आयोजन से क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जगी है। विधायक श्री गौरव सिंह पारधी के नेतृत्व में किए जा रहे इन प्रयासों से स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक बदलाव आने की संभावना है।