नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
नैनपुर पुलिस ने किया ₹3000 के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस थाना नैनपुर जिला-मंडला
नैनपुर - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.01.2024 को प्रार्थी द्वारा थाना नैनपुर आकर रिपोर्ट लेख कराया की इसकी नाबालिग लडकी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर अपने साथ ले गया है, जिस पर से थाना नैनपुर मे अपराध क्रमांक 28/2024 धारा 363,366,506 भादवि का कामय कर विवेचना मे लिया गया। उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपी का साईबर सैल की मदद से व अन्य मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त कर पता तलाश किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मडंला श्री रजत सकलेचा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मडंला श्री अमित वर्मा व एसडीओपी नैनपुर श्री नेहा पच्चिसिया के मार्गदर्शन में तात्कालीन थाना प्रभारी श्री बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा टीम गठीत कर फरार आरोपी की पता तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोंदय मडंला के द्वारा दिनांक 16.04.2024 को 3000 (तीन हजार) रुपये का ईनाम घोषित किया गया। दिनांक 23.08/.2024 को मूखबिर से सूचना प्राप्त होने पर 07 माह से फरार आरोपी अमन यादव पिता रज्जन यादव उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 01 नैनपुर को गिरफ्तार कर दिनांक 23.08.2024 को ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यालाय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर उक्त आरोपी को जिला जेल मंडला निरुद्ध किया गया। उक्त आरोपी अमन यादव के विरुद्ध थाना बिछिया, महाराजपुर, मडंला व नैनपुर मे चोरी से संबधित कुल 04 अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी 01. अमन यादव पिता रज्जन यादव उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 01 नैनपुर थाना नैनपुर जिला मडंला -
टीम में शामिल:- निरी. बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि किरण बट्टी, उनि रमेश इंगले, सउनि राजेश सेवईवार, सउनि वंदना नाग, प्र.आर. प्यार सिंह कुशराम, प्र.आर शेख समद, प्र.आर प्रशांत चौधरी, प्रआर पेयन्त, आर संजु, आर. डोमेश्वर व म.आर स्नेहलता व की अहम भूमिका रहीं।