गरोठ परिषद के दो साल : बच्चों क़े लिये पार्क, युवाओं क़े लिये ओपन जिम, बड़ो क़े लिये पैदल सहूलियत सहित अटल बिहारी बस स्टेण्ड नामकरण पट्टीका , दीनदयाल उद्यान नवीनीकरण की 5 सितम्बर को होंगी शुरुआत : NN81

Notification

×

Iklan

गरोठ परिषद के दो साल : बच्चों क़े लिये पार्क, युवाओं क़े लिये ओपन जिम, बड़ो क़े लिये पैदल सहूलियत सहित अटल बिहारी बस स्टेण्ड नामकरण पट्टीका , दीनदयाल उद्यान नवीनीकरण की 5 सितम्बर को होंगी शुरुआत : NN81

29/08/2024 | August 29, 2024 Last Updated 2024-08-29T15:18:44Z
    Share on

 *गरोठ परिषद के दो साल : बच्चों क़े लिये पार्क, युवाओं क़े लिये ओपन जिम, बड़ो क़े लिये पैदल सहूलियत सहित अटल बिहारी बस स्टेण्ड नामकरण पट्टीका , दीनदयाल उद्यान नवीनीकरण की 5 सितम्बर को होंगी शुरुआत...!*


_*लाडली बहनो क़े लिये पानी पतासे.. फ्री.. फ्री.. फ्री...*_ 😊



# *मन्दसौर* : जिले में गरोठ नगर परिषद के दो वर्ष पूर्ण होने पर अध्यक्ष राजेश सेठिया ओर परिषद ने नगर की जनता और बच्चो के हित मे प्रशंसनीय निर्णय लेते हुए महाराणा प्रताप चौराहा बगीचे के सोन्दर्यीकरण किया जाकर बच्चो के मनोरंजन के लिये  झूले, चकरी, कुर्सीया, एक्सरसाईज मशीन, पुतले जैसी कई खेलने हेतू सामग्री आ चुकी है और उन्हे लगाने का कार्य चल रहा है, यही नही रात्रि मे नगर की जनता पैदल भ्रमण पर निकलती है उनके लिये चौपाटी से सीएम राईज स्कूल तक एक जैसा मैदान करवाया जा रहा है। जो सडक की साईडे है वहां समतल करवाया जाकर किचड से निजात दिलाने के लिये कार्य किया जा रहा है। महाराणा प्रताप चौराहा बगीचा मनोरंजन सहित परिषद द्वारा मुख्य चौराहो के नामकरण तय किये थे जिसमे बस स्टेण्ड का नाम स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी बस स्टेंड रखा जाना तय किया था वहा भी एक बडा बोर्ड लगाया जाकर लोकार्पण होना है। आगामी दिनों में बगीचा शुभारम्भ एवं नामकरण पट्टीका लोकार्पण सहीत अन्य आयोजन होंगे। खास बात यह भी की उक्त आयोजन मे चौपाटी पर पानी पतासे के लगभग 10 ठेला दुकान रहेगी और जो की माताओ बहनो एवं बच्चो हेतु नि:शुल्क रहेगी। 

        नप अध्यक्ष राजेश सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया की नगर परिषद गरोठ के पुराने कार्यालय में स्थित पंडित दीनदयाल उद्यान का नवीनीकरण किया गया है। नगर के नागरिक, माताओ बहनो क़े पैदल भ्रमण में सुविधा हो, बच्चो क़े मनोरंजन क़े साथ ही युवाओं हेतु ओपन जिम की शुरुआत सहित अन्य आयोजन 5 सितम्बर को होंगे। वरिष्ठजनों क़े आतिथ्य में दोपहर 3 बजे आयोजन की शुरुआत होंगी।