विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की आज बैठक आगामी 6 महीने के कार्यक्रम एवं प्रखंड नगर एवं खंड विस्तार की योजनाएं बनाई गई,
जैसे की अखंड भारत दिवस, विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस और नगर की नई रचना संगठन समिति मेंकुछ विस्तार ,
बैठक में जिला सह मंत्री सुनील नागौसे, बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख विक्की देशमुख वि हि प मंत्री मंत्री विजेंद्र गोलैंद, प्रखंड संयोजक नवीन चौकसे, सहसंयोजक निक्की ठाकुर, जसवंत पुरी ,समीर बघेल, विहिप उपाध्यक्ष सोनू चुटकर, सोमनाथ पटले, कस्तूरचंद साकरे एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।