ब्रेकिंग न्यूज जिला सिवनी से ब्लाक
लखनादौन क्षेत्र के सड़कों पर इधर-उधर घूमते पशु गाय , बैल, और बछड़े आखिर ये किसके हैं कहां से आ रहे हैं
यह सवाल तो सभी के ज़हन में आता है पर इसके खिलाफ आखिर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती क्या एलाउंस करने से सब ठीक-ठाक हो सकता है
इन पशु मालिकों का पता कैसे चलेगा क्योंकि इन पशुओं के मालिक यहां नहीं रहते इन पशुओं से परेशान होकर कुछ लोगों द्वारा नरसिंहपुर जिला से हांकते हुए सिवनी जिले की वाडर गौराबीबी , परासिया,जोबा तक छोड़कर भाग जाते हैं फिर ये पशु धीरे-धीरे अलग अलग जगह बनाकर सड़कों पर डेरा डालते हैं जिनके कारण पशुओं की मौत हो जाती है और आदमी भी दुर्घटना का शिकार होता है
ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ये पशु धन किसके थे इन्हें यहां लाकर क्यों छोड़ा गया जांच का विषय है
जिला सिवनी से
संवाददाता शारदा प्रसाद सरुते
मो.7694923438