झूलेलाल का चालिहा साहब महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन : NN81

Notification

×

Iklan

झूलेलाल का चालिहा साहब महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन : NN81

25/08/2024 | August 25, 2024 Last Updated 2024-08-25T08:10:20Z
    Share on

 गंजबासौदा 

24 8 24 

जिला ब्यूरो संजीव शर्मा


 हेडिंग *झूलेलाल का चालिहा साहब महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन*



गंजबासौदा नगर में*बरेठ रोड स्थित झूलेलाल मंदिर पर पिछले 40 दिनों से झूलेलाल साहब का चालिहा महोत्सव चल रहा था आज श्री सुखमनी साहब का पाठ कर आरती अरदास की गई तत्पश्चात सुख शांति के लिए पल्लव पाया गया एवं वहीं बहराणा साहब पर अख्खा  पाया गया  तथा पूजन अर्चन कर बहराणे साहब का विसर्जन किया गया

*कार्यक्रम उपरांत समाज बंधुओ के लिए भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया*


*चालिहे साहब के समापन कार्यक्रम में सत्यपाल तनवानी जमीयत राय तनवानी भागचंद वासवानी नरसिंह राय बल्लू भैया नानकराम मामा कन्हैया लाल वासवानी बेबू  भाई मेहता प्रदीप खटवानी किशोर उधानी सुरेश तनवानी हशमत राय मामा दिलीप तनवानी राकेश कटारिया श्याम वाधवानी मनोज वासवानी मुरलीधर वाधवानी सोनू तनवानी  विशाल तनवानी विशाल मंगवानी राजू मलकानी प्रकाश वाधवानी खेम चंद मेहता संजय वासवानी संतोष वासवानी  लालू मामा दीपू बलेचा रोहित वासवानी टीकम वाधवानी धीरज बाबू वासवानी लताश माधवानी राजाराम खिलवानी नरेश कटारिया तरू खिलवानी दिलीप खिलवानी अनिल वासवानी राकेश तनवानी  रियांश तनवानी ऋषि कटारिया साहित पूज्य सिंधी पंचायत के कई सदस्य एवं माताएं बहने बड़ी संख्या में उपस्थित थीं*