संवाददाता पारस ताम्रकार धमधा से9993785313
थाना धमधा पुलिस द्वारा पहुंच विहीन ग्राम मुड़पार जा कर अपराध विवेचना के दौरान ग्राम में चलित थाना जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना और त्वरित निराकरण किया साथ ही किसानों को अपना मवेशी घर में बांध कर रखने एवम अपने फसल की सुरक्षा स्वत करने हिदायत दिया गया
साथ ही स्कूल नही जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को उन्हें स्कूल अनिवार्य रूप से भेजने समजाइस दिया एवं विभिन्न प्रकार से होने वाले ऑनलाइन ठगी साइबर फ्रॉड से बचने के संबंध में जागरूकता संबंधी जानकारी दिया