थाना धमधा पुलिस द्वारा पहुंच विहीन ग्राम मुड़पार जा कर अपराध विवेचना के दौरान ग्राम में चलित थाना जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना : NN81

Notification

×

Iklan

थाना धमधा पुलिस द्वारा पहुंच विहीन ग्राम मुड़पार जा कर अपराध विवेचना के दौरान ग्राम में चलित थाना जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना : NN81

28/08/2024 | August 28, 2024 Last Updated 2024-08-28T06:43:45Z
    Share on

 संवाददाता पारस ताम्रकार धमधा से9993785313



थाना धमधा पुलिस द्वारा पहुंच विहीन ग्राम मुड़पार जा कर अपराध विवेचना के दौरान  ग्राम में चलित थाना जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना और त्वरित निराकरण किया साथ ही किसानों को अपना मवेशी घर में बांध कर रखने एवम अपने फसल की सुरक्षा स्वत करने हिदायत दिया गया


साथ ही स्कूल नही जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को उन्हें स्कूल अनिवार्य रूप से भेजने समजाइस दिया एवं विभिन्न प्रकार से होने वाले ऑनलाइन ठगी साइबर फ्रॉड से बचने के संबंध में जागरूकता संबंधी जानकारी दिया