उपस्वास्थ्य केंद्र भवन बनकर तैयार लेकिन नहीं हो रहा उपयोग, सूत्रों से जानकारी भवन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिजेक्ट करने का अनुमान, गड्ढे मे बने भवन का इंजिनियर द्वारा लेआउट पर सवाल : NN81

Notification

×

Iklan

उपस्वास्थ्य केंद्र भवन बनकर तैयार लेकिन नहीं हो रहा उपयोग, सूत्रों से जानकारी भवन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिजेक्ट करने का अनुमान, गड्ढे मे बने भवन का इंजिनियर द्वारा लेआउट पर सवाल : NN81

08/08/2024 | August 08, 2024 Last Updated 2024-08-08T07:07:15Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- उपस्वास्थ्य केंद्र भवन बनकर तैयार लेकिन नहीं हो रहा उपयोग, सूत्रों से जानकारी भवन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिजेक्ट करने का अनुमान, गड्ढे मे बने भवन का इंजिनियर द्वारा लेआउट पर सवाल। 



मरीजों कि बेहतर उपचार व सुविधा युक्त करने के लिए पोड़ी उपरोड़ा के बस स्टैंड समीप बाजार मे उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित करने के लिए भवन बनाया गया है, आरइएस विभाग एजेंसी के माध्यम से इस भवन का निर्माण किया गया जिसकी लागत अनुमाति 10 लाख रुपये है, गौर करने वाली बात यें है कि इस भवन मे किस मद से कितनी राशि कि लागत से निर्माण कराया है जिसका अभी तक साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि भवन तो बना दिया गया है लेकिन उक्त स्थान पर बिजली पेयजल कि व्यवस्था नहीं कि गई है, वही सूत्रों से जानकारी मिली है कि उक्त भवन का लेआउट बाजार के गड्ढे मे होने कि वजह से विभाग ने इस भवन को रिजेक्ट कर दिया है, क्युकी वह स्थान बाढ़ प्रभावित है, और जहरीले जीव जंन्तु से खतरा भी बने होने कि आशंका है, वही इस भवन का उपयोग नहीं होने से शासन कि लाखो कि राशि पानी मे बहती नजर आ रहि।