भोपाल में अग्निवीर भर्ती रैली में ऑनलाइन परीक्षा उर्त्‍तीण उम्‍मीदवार भाग लेंगे भर्ती प्रक्रिया में : NN81

Notification

×

Iklan

भोपाल में अग्निवीर भर्ती रैली में ऑनलाइन परीक्षा उर्त्‍तीण उम्‍मीदवार भाग लेंगे भर्ती प्रक्रिया में : NN81

02/08/2024 | अगस्त 02, 2024 Last Updated 2024-08-02T06:06:56Z
    Share on

 भोपाल में अग्निवीर भर्ती रैली में ऑनलाइन परीक्षा उर्त्‍तीण उम्‍मीदवार भाग लेंगे भर्ती प्रक्रिया में 

__________________________

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

__________________________



22 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम, भोपाल मे होगी रैली


अग्निवीर भर्ती रैली में गुना के युवा भी करेंगे भागीदारी

 

जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीना ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 22 अगस्‍त से 30 अगस्‍त 2024 तक मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम, भोपाल में मध्यप्रदेश के 15 जिलों अशोकनगर, भोपाल, बेतुल, छिंदवाडा, दमोह, गुना, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, पन्ना, पंढूर्ना, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा के पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस सहायक व अग्निवीर ट्रेड्समैन रैली का आयोजन होगा तथा मध्यप्रदेश व छतीसगढ़ के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मा, सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और धर्म गुरू की भी सेना भर्ती रैली का आयोजन साथ में किया जा रहा हैं।


उन्‍होंने बताया कि दिनांक 22 अगस्त से 27 अगस्त 2024 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस सहायक एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन तथा 29 अगस्त 2024 को सिपाही फार्मा, सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और धर्म गुरू की रैली का आयोजन होगा। सेना द्वारा अप्रैल मई 2024 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था, ऑनलाइन परीक्षा में उर्तीण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी ई-मेल पर भेज दिया गया है। रैली भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के एक दिन पहले विश्राम स्थली में रात्रि 9 से बजे प्रवेश दिया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की दौड़ रात को 2 बजे प्रारंभ होगी। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए प्रवेश पत्र व सभी दस्तावेज रैली अधिसूचना के अनुसार तथा साथ में आधार कार्ड से लिंक मोइबल नम्बर भी लेकर आना अनिवार्य है।


धर्म गुरूओं की भर्ती रैली का आयोजन 29 अगस्त 2024 को मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम, भोपाल मे होगी


सेना में धर्म गुरूओ पंडित, मौलवी, पादरी और सिख गुरू ज्ञानी के भर्ती का आयोजन जो कि पहले ग्वालियर के अटलबिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र पर होना था, अब परिवर्तित होकर मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम, भोपाल में 29 अगस्त 2024 को होगी।