कलेक्टर द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के कार्याें की समीक्षा में दिए आवश्यक निर्देश..
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
कलेक्टर द्वारा जीर्ण-शीर्ण पंचायत भवन एवं बाउण्ड्रीवालों के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश..
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, सहायक यंत्री, पंचायत समन्वयक अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अमला उपस्थित रहा।
बैठक में कलेक्टर द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। मनरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत गौशालाओं को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाकर उनका संचालन प्रारंभ कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में कलेक्टर द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत चारागाहों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में शांतिधाम जीर्ण-शीर्ण स्थिति में हैं, उनकी मरम्मत का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जावे। उन्होंने निर्देशित किया कि अगर किसी क्षेत्र में बारिश में खुली जगह में शवदाह की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जीर्ण-शीर्ण पंचायत भवन एवं बाउण्ड्रीवालों के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराया जावे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृति तथा स्वीकृत आवासों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराया जावे।
बैठक में कलेक्टर द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जिला गुना अन्तर्गत प्रगतिरत कार्यों को अनिवार्य रूप से समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जिला गुना को दिये गये।