भुईमाड़ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रणबहादुर सिंह के स्थानांतरण के बाद दी गई विदाई,कार्यकाल को सभी ने सराहा : NN81

Notification

×

Iklan

भुईमाड़ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रणबहादुर सिंह के स्थानांतरण के बाद दी गई विदाई,कार्यकाल को सभी ने सराहा : NN81

05/08/2024 | अगस्त 05, 2024 Last Updated 2024-08-05T16:00:40Z
    Share on

 मध्यप्रदेश के सीधी से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट,




*भुईमाड़ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रणबहादुर सिंह के स्थानांतरण के बाद दी गई विदाई,कार्यकाल को सभी ने सराहा*




हर इंसान की चाहत होती है कि वह अच्छा इंसान बने साथ ही उसको सम्मान मिले लोग उसके काम और उसके व्यवहार को याद रखें। चाहें वह बिजनेस करें या नौकरी अपनी पहचान बनाना हर इंसान की चाहत होती है। सीधी जिले के भुईमाड़ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ऐसे वर्दीधारी जिन्होंने कभी भी क्षेत्र वासियों को तकलीफ में नहीं रहने दिया रणबहादुर सिंह जी का विगत दिनों थाना कमर्जी के लिए हो गया जिसके बाद सोमवार को भुईमाड़ थाना परिसर में पुलिसकर्मियों व गणमान्य लोगों की मौजूदगी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक को गुलदस्ता भेंट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं गणमान्य नागरिकों ने अंग वस्त्र,श्रीफल देकर ससम्मान पूर्वक विदाई दी। थाना प्रभारी समेत सभी लोगों ने कार्यकाल की सराहना की, तो वही प्रधान आरक्षक रणबहादुर सिंह ने कहा कि भुईमाड़ क्षेत्र के लोग व थाना के स्टाफ के लोगों का बराबर से सहयोग प्राप्त हुआ वो कभी भी ना भूलने बाला पल रहा, मैने सिर्फ 4 महीने तक यहां पर सेवा दिया, सभी का बेहतर रहा सहयोग रहा। इस मौके पर थाना प्रभारी भुईमाड़ तेजभान सिंह, प्रधान आरक्षक शिवशंकर सिंह श्याम, चालक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक भगवान दास मेहर,पंकज सिंह परिहार, अमर पटेल भुईमाड़ सहायक सचिव सुखेन्द्र बैस, मित्र महिपाल पनिका सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।