लोकेशन बुरहानपुर
जिला ब्यूरो विनोद सोनराज
मां दशा माता का मंदिर मध्य प्रदेश का पहला एवं एकलौता मंदिर बुरहानपुर जिले के ग्राम झांझर में स्थित है
*कल रविवार से 10 दिवसीय शुरू हो रहे हैं दशा माता के व्रत पूजन*
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में मां दशा माता का इकलौता मंदिर स्थित है यहां हर वर्ष श्रावण मास में अमावस्या से दशा माता के 10 दिवसीय व्रत शुरू होते है मां दशा माता गुजरात में कई बड़े-बड़े मंदिर स्थित है मध्य प्रदेश में भी चारण एवं बारोट समाज के लोगों के द्वारा निर्मित करवाया गया दशा माता का मंदिर जहां पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार यानी कि कल से 10 दिन दशा माता के व्रत शुरू हो रहे हैं 10 दिनों तक यहां महिलाएं व्रत रखेंगी दशा माता के रास गरबों का कार्यक्रम होगा यहां पर गुजरात सोनगढ़ व्यारा से दशा माता की मूर्तियां हर साल घरों में विराजित करने के लिए लाई जाती है 10 दिनों तक हर घर में दशा माता के पूजन व्रत एवं गरबा के कार्यक्रम होते हैं दसवें दिन रात्रि में जागरण होगा और 11वें दिन माता की मूर्तियो का विसर्जन भी होगा
दशा माता के मंदिर में सेवादार नागल बेन ने बताया की दशा माता के 10 दिनों के व्रत हमारे पूरे भारत के अलग-अलग शहरों में कई राज्यों में होते हैं खास करके गुजरात में दशा माता के व्रत की बहुत महिमा है और यहां मध्य प्रदेश में इस ग्राम झांझर में भी हम लोग पूरे गांव की महिलाएं व्रत रखती है पूजा पाठ करती है 10 दिनों तक यह मान्यता है कि जिन महिलाओं की गोद नहीं भरती या जिनका आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है वह लोग दशा माता के मंदिर में जाकर मन्नत रखते हैं दशा माता को चुनरी नारियल प्रसादी फुल भड़ारा की मन्नत पूरी होने पर चढ़ाने यहां आते हैं इस मंदिर में ग्राम झांझर स्थित मंदिर में आते हैं