*कुरवाई विधानसभा की पठारी तहसील को सी एम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में ए ग्रेड मिलने पर तहसीलदार हुए सम्मानित*
कुरवाई विधानसभा की पठारी तहसील को सी एम हेल्पलाइन की 91.57 प्रतिशत शिकायतों के निराकरण करने पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, विदिशा कलेक्टर वुद्धेश कुमार वैद्य ने प्रभारी तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय को
सम्मानित किया है!
माह जून 2024 के सी एम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण के मामले में प्रदेश में विदिशा की 79.04 प्रतिशत शिकायतों के निराकरण होने पर प्रथम समूह में बी ग्रेड और द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जिसमें राजस्व विभाग की शिकायतों का निराकरण कर ए ग्रेड प्राप्त किया गया है , विदिशा जिले को यह उपलब्धि पठारी तहसील के द्वारा राजस्व की शिकायतों के निराकरण में विशेष ध्यान देने पर हुआ, विदिशा कलेक्टर वुद्धेश कुमार वैद्य ने प्रभारी तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की !
*कुरवाई जिला विदिशा*
*राजेश प्रभाकर*