सरपंचों ने की मछली पालन मंत्री श्री पंवार से सौजन्य भेंट : NN81

Notification

×

Iklan

सरपंचों ने की मछली पालन मंत्री श्री पंवार से सौजन्य भेंट : NN81

06/08/2024 | August 06, 2024 Last Updated 2024-08-06T17:16:16Z
    Share on

 *सरपंचों ने की मछली पालन मंत्री श्री पंवार से सौजन्य भेंट* 


रिपोर्ट अमन खान इंकलाबी 



भोपल। सरपंचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोपाल पहुंचे राजगढ़ जिले की ब्यावरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के कई सरपंचों एवं अन्य प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह पवार से चार इमली स्थित उनके निवास पर सौजन्य भेंटकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। 

श्री पवार से मिलने वाले सरपंचों में ग्राम पंचायत मऊ से सरपंच श्री अमृतलाल भिलाला, गिंदोरहाट से सरपंच शिवप्रसाद भिलाला, ग्राम पंचायत पिपलिया खेड़ी से सरपंच सुरेंद्र सिंह राजपूत, उमरेड से सरपंच प्रेम सिंह सेहरिया एवं ग्राम पंचायत चाचाखेड़ी से दयाल सिंह खरोढ तथा वाहन चालक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के नगरीकरण मौजूद रहे।


उल्लेखनीय है कि राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़,ब्यावरा सहित क्षेत्र के सरपंच प्रशिक्षण के लिए भोपाल पहुंचे थे।