पत्रकार आनंद अग्रवाल
नर्मदा पुरम जिले मेंसंयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी
97 शिक्षकों को मिला 24 वर्ष की क्रमोन्नति का लाभ
507 शिक्षकों को मिला 12 वर्ष की क्रमोन्नति का लाभ
नर्मदा पुरम मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा सेवा एवम मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक संबर्ग सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 तथा मध्य प्रदेश राजपत्र असाधारण स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल दिनांक 1 दिसंबर 2022 एवं मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशों की परिपालन में माध्यमिक शिक्षको को एक ही पद पर लगातार 12 वर्ष एवं 24 वर्ष का सेवा काल पूर्ण किए जाने के पश्चात क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाना था श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग द्वारा 507 माध्यमिक शिक्षकों को 12 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत9300-34800 ग्रेड पे 3600 लेवल09 तथा 97 माध्यमिक शिक्षकों को 12 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत9300-34800 ग्रेड पे 4200 लेवल10 के आदेश प्रसारित किए गए मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन द्वारा क्रमोन्नति के आदेश जारी करने हेतु पूर्व में ज्ञापन दिया गया था ज्ञापन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए क्रमन्नति आदेश जारी हुए इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन प्रांतीय उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी संभागीय अध्यक्ष राजेश पांडे जिला अध्यक्ष महेश विश्वकर्मा राकेश साहू शैलेंद्र तिवारी हरिप्रसाद परेवा एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन द्वारा क्रमोन्नति सूची जारी होने पर संयुक्त संचालक का आभार व्यक्त किया गया