पत्रकार आनंद अग्रवाल
संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम द्वारा किया गया आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण
नर्मदापुरम संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम एच०के०शर्मा ने 06 अगस्त को जिला नर्मदापुरम अंतर्गत् महिला एवं बाल विकास परियोजना-नर्मदापुरम शहरी के अंतर्गत् संचालित आंगनबाडी केन्द्र- वार्ड क्रमांक-14 केन्द्र क्रमांक-1 का भ्रमण किया। आंगनबाडी कार्यकर्ता कु० दीक्षा उमरे द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पर वार्डवासियों को बुलाकर राजस्व महाअभियान 2.0 अंतर्गत् समग्र पोर्टल के माध्यम से समग्र ई-केवायसी लिंक करने का कार्य किया जा रहा था। भ्रमण के दौरान संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत् अधिक से अधिक पौधारोपण करने व वायुदूत एप में प्रविष्टि करने, कार्यस्थल / आंगनबाडी केन्द्रों में सरल शब्दो में नैतिकता, सदाचार आदि से संबंधित अच्छे अच्छे स्लोगन का लेखन करने, व्यवहार परिवर्तन के विषय पर प्रशिक्षण, अधीनस्थों से अच्छा व्यवहार करने, बाहर से आने वाले आगुन्तकों के लिये पानी एवं बैठने की आवश्यक व्यवस्था, श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने, 01 जुलाई 2024 से लागू 03 नये कानूनो के संबंध में जानकारी प्रदान कर आवश्यक निर्देश दिये गये। 9 से 14 वर्ष की किशोरी बालिकाओं में सर्वाइकल कैंसर एवं उसके निदान के संबंध में लगाये जाने वाले टीके तथा उसके प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। आंगनबाडी कार्यकर्ता को नियमित रूप से निर्धारित समय पर आंगनबाडी केन्द्र खोलने, आंगनबाडी केन्द्र की साफ-सफाई रखने एवं बच्चों को निर्धारित मीनू अनुसार समय पर गर्म ताजा पका नाश्ता/भोजन प्रदाय करने तथा समस्त पात्र हितग्राहियों को आईसीडीएस एवं विभागीय योजनाओं से लाभांवित करने एवं संपर्क एप में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।
01 से 07 अगस्त तक आयोजित होने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत् आंगनबाडी केन्द्रो में महिला हितग्राहियों को आमंत्रित कर स्तनपान के महत्व के बारे में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों में आयोजित होने वाली गतिविधियों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जावे। दिनांक 25 जून से 31 अगस्त 2024 तक आयोजित हो रहे दस्तक अभियान सह स्टाप डायरिया के तहत 5 वर्ष तक के सभी बच्चों की स्क्रीनिंग एवं बच्चों के घरों में ओ०आर०एस० तथा जिंक की गोलिया वितरित हो जावे यह सुनिश्चित करने के लिये कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया। संयुक्त संचालक द्वारा विभागीय फ्लेगशिप योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिये गये। कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिये। शारीरिक माप अभियान अंतर्गत् बच्चों का सही-सही शरीरिक माप लेने तथा शुद्ध व सटीक ऑकड़े पोषण ट्रेकर एप में दर्ज करने हेतु निर्देश दिये गये। कुपोषित बच्चों पर विशेष निगरानी रखने, आवश्यक उपचार कराने, स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर आवश्यक 5 प्रकार की दवाईयों की उपलब्धताऊ सुनिश्चित करने तथा पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करने हेतु निर्देश दिये गया।