नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने किया थांवर नदी में किया प्रदर्शन : NN81

Notification

×

Iklan

नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने किया थांवर नदी में किया प्रदर्शन : NN81

08/08/2024 | August 08, 2024 Last Updated 2024-08-08T05:41:43Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


मध्य प्रदेश

नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने किया थांवर नदी में किया प्रदर्शन




एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


नैनपुर


थांवर पुल जल्द बनाने को लेकर गिरते पानी में नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने थावर नदी पर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद नैनपुर एसडीएम कार्यालय में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। बताया गया कि मंडला जिले की सीमा में नैनपुर और सिवनी, नागपुर को जोडऩे वाला थांवर नदी का पुल अंग्रेजो के जमाने में बनाया गया था, जो अब जर्जर हो चुका है। थोड़ी बारिश में पुल की धज्जियां उड़ जाती है, आवागमन बाधित हो जाता है। नदी का जल स्तर बढ़ जाने से पुराना पुल बाढ़ कीचपेट में आ जाता है। जिससे घंटो आवाजाही बंद हो जाती है।



बताया गया कि बारिश के सीजन में इस परेशानी को देखते हुए पुराने पुल के बाजू से ही नया उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था, जो करीब पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद इस पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। जिसके चलते बारिश के सीजन में आमजनों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


लगातार हो रही बारिश के चलते बार-बार बीजे गांव डैम के गेट खोलने के कारण थावर नदी का लगातार जल स्तर बढ़ जाता है और जलस्तर बढऩे से मार्ग बंद हो जाता है। जिसके चलते परिवर्तित मार्ग का उपयोग करने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा थावर नदी के पास धरना प्रदर्शन किया गया एवं नैनपुर एसडीएम कार्यालय में नैनपुर एसडीएम को जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक विमलेश सोनी के साथ अन्य सदस्यों उपस्थित रहे।